🔴 BREAKING NEWS
⚖️
कोरिया जिले में रिश्वत कांड: पटवारी अमरेश पांडेय निलंबित, ब्लैकमेलिंग मामले में युवक गिरफ्तार
कोरिया जिले से एक बड़ा प्रशासनिक मामला सामने आया है। पैसे मांगने के आरोप में
ग्राम अमहर में पदस्थ पटवारी अमरेश पांडेय को जिला प्रशासन ने
निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो की जांच के बाद की गई, जिसमें
पटवारी द्वारा पैसे मांगने की पुष्टि हुई।
दिलचस्प बात यह है कि पटवारी ने स्वयं कोतवाली बैकुंठपुर थाने में शिकायत दर्ज
कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फर्जी वीडियो भेजकर
2.50 लाख रुपये की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को पटवारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर
पुलिस ने जाल बिछाया। अगले दिन आरोपी युवक ने पटवारी को पैसे लेकर
बचरा-पोड़ी थाना क्षेत्र में बुलाया। वहां पैसों से भरा बैग
एक पेड़ के नीचे रखने का निर्देश दिया गया।
पुलिस टीम पहले से मौके पर मौजूद थी। कुछ देर बाद एक युवक पैसे लेने पहुंचा,
जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान
अर्जुन साहू (23 वर्ष) निवासी तरगवां पटना के रूप में हुई।
जबकि दूसरा आरोपी मनोज साहू (24 वर्ष) फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ
धारा 3(5) और 308(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
वहीं जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो
में पटवारी अमरेश पांडेय स्वयं पैसे मांगते नजर आ रहे हैं। इसे कदाचार की
श्रेणी में मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन अवधि के दौरान पटवारी का मुख्यालय
एसडीएम कार्यालय बैकुंठपुर निर्धारित किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में
किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
👉 मामले की प्रमुख बातें:
- पटवारी अमरेश पांडेय रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित
- वायरल वीडियो में पैसे मांगने की पुष्टि
- ब्लैकमेलिंग मामले में एक युवक गिरफ्तार
- दूसरा आरोपी फरार, तलाश जारी
- पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई